इटारसी। मालवीयगंज (Malviyaganj) निवासी अंकित (Ankit) पिता ओमप्रकाश राठौर (Omprakash Rathore) 26 वर्ष ने 25 जनवरी को फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। उसे चार लोग प्रताडि़त कर रहे थे। पुलिस ने मामले में चार लोगों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि अंकित पिता ओमप्रकाश राठौर 26 वर्ष ने अपने घर में 25 जनवरी की शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस (Police) ने मामले में जांच के बाद राजेन्द्र भाट, गोलू माली, बाबू ठाकुर और बृजेश के खिलाफ प्रताडि़त करने का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।








