सावन मास में श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर का परंपरागत आयोजन 5 से 16 अगस्त तक

Post by: Rohit Nage

Updated on:

  • पार्थिव द्वादश ज्योतिर्लिंग निर्माण एवं एक लाख रुद्री निर्माण सहित रुद्राभिषेक होगा

इटारसी। इस वर्ष श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर (Shri Durga Navagraha Temple) में श्री पार्थिव द्वादश ज्योतिर्लिंग निर्माण रुद्राभिषेक एवं एक लाख रुद्री निर्माण किया जाएगा। 5 अगस्त से यह धार्मिक आयोजन प्रारंभ होगा जो 16 अगस्त तक चलेगा।

पंडित विनोद दुबे (Pandit Vinod Dubey) मुख्य आचार्य रहेंगे एवं सहयोग के लिए पंडित सत्येंद्र पांडे (Pandit Satyendra Pandey,) एवं पंडित पीयूष पांडे (Pandit Piyush Pandey,) आचार्य के रूप में कार्य करेंगे। प्रतिवर्ष सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु पार्थिव द्वादश ज्योतिर्लिंग पूजन में आते हैं। सात नदियों एवं अरब सागर (Arabian Sea) जल सहित धर्म क्षेत्र की पावन माटी से पार्थिव ज्योतिर्लिंगों का निर्माण किया जाता है।

5 अगस्त को सोमनाथ, 6 अगस्त मल्लिकार्जुन, 7 अगस्त ओंकारेश्वर, 8 अगस्त केदारनाथ, 9 अगस्त भीमाशंकर, 10 अगस्त को काशी विश्वनाथ, 11 अगस्त त्र्यंबकेश्वर, 12 अगस्त महाकालेश्वर, 13 अगस्त वैजनाथ परली, 14 अगस्त नागेश्वर, 15 अगस्त रामेश्वरम एवं 16 अगस्त को घृष्णेस्वर पार्थिव ज्योतिर्लिंग का पूजन और रुद्राभिषेक होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!