श्री द्वारिकाधीश को कल लगेगा छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग, शाम को होगा प्रसाद वितरण

Post by: Rohit Nage

Fifty-six types of dishes will be offered to Shri Dwarkadhish tomorrow, Prasad will be distributed in the evening.

इटारसी। ठाकुर श्री द्वारकाधीश मंदिर तुलसी चौक इटारसी में 10 नवंबर रविवार को छप्पन भोग महोत्सव का आयोजन सनातन धर्म के हिंदू अनुयायियों के द्वारा किया जा रहा है। भगवान को छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगने के बाद शाम को भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा।

श्री द्वारिकाधीश मंदिर समिति के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चांडक एवं प्रदीप मालपानी सहित कार्यकारी अध्यक्ष उमेश अग्रवाल और उनकी पूरी टीम 56 भोग की तैयारी में पिछले 15 दिनों से लगी हुई है। चार दिनों से भगवान का प्रसाद बन रहा है, दानदाताओं के सहयोग से यह कार्यक्रम होता है। मारवाड़ी समाज की महिलाएं एक सप्ताह तक इस कार्यक्रम के लिए सहयोग करती हैं, जो अनूठा उदाहरण है।

आम जनता को आसानी से प्रसाद उपलब्ध हो, उसकी व्यवस्था की जा रही है। श्री द्वारकाधीश मंदिर उत्सव समिति बरसों से यह आयोजन कर रही है। श्री द्वारकाधीश मंदिर उत्सव समिति बरसों पुरानी संस्था है और हजारों व्यक्ति जो ठाकुर द्वारकाधीश के भक्त हैं, प्रसाद लेने आते हैं। बड़े मंदिर से लेकर जयस्तंभ तक पुरुष वर्ग की एवं बड़े मंदिर से लेकर मराठी स्कूल सराफा बाजार तक महिला वर्ग की लंबी-लंबी लाइन लगती है। सभी लोग यह चाहते हैं, भगवान का प्रसाद मिल जाए और उन्हें मिलता भी है।

छप्पनभोग महोत्सव के लिए ठाकुर द्वारिकाधीश मंदिर को बहुत आकर्षक ढंग से सजाया गया है तथा सजावट का कार्य अब भी जारी है। इटारसी शहर के सनातन हिंदू इस आयोजन को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए लगे हुए हैं। श्री द्वारकाधीश बड़ा मंदिर इटारसी शहर के लिए हिंदुओं का तीर्थ धाम है जहां प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में सनातनी हिंदू आते हैं। 10 नवंबर को शहर के सभी श्रद्धालु जो सनातनी हिंदू हैं, आकर के प्रसाद प्राप्त कर सकते हैंद्ध आयोजन समिति ने बहुत उत्तम व्यवस्था की है।

error: Content is protected !!