इटारसी। भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) के जमानी रोड स्थित गोदाम के पास रहने वाली दो महिलाओं में झगड़े के बाद एक ने दूसरी महिला से गालियां देकर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर दूसरी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुशीला नागेश पति सुरेश चंद्र नागेश 65 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि पूर्णिमा पति मानिक निवासी एफसीआई (FIR) के पास ने उसे गालियां देते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।