इटारसी। कमला नेहरु पार्क के पास स्थित गुमटी की एक दुकान को लेकर एक ही परिवार में झगड़े के बाद नगर पालिका (Nagarpalika) ने दुकान को सील कर दिया है। हालांकि इस दौरान आपस में मारपीट भी हुई है, जिसका मामला थाने पहुंचा है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका से मुन्नीबाई के नाम पर दुकान का आवंटन था। मुन्नीबाई ने अपनी वसीयत में अपने दोनों नातियों के नाम पर दुकान की और मकान को नाती और बेटी के नाम पर किया था। लेकिन, बेटी ने मकान के साथ-साथ दुकान पर भी कब्जा कर रखा था। इस बात को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था। आज विवाद बढ़ा और आपस में मारपीट भी हो गयी। विवाद की सूचना के बाद पहुंचीं मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Hemeshwari Patle, CMO) ने दुकान को सील करा दिया है।
इनका कहना है…
दुकान नगर पालिका की है, हमने विवाद के कारण सील करा दी है। जब तक वे निर्णय पर नहीं पहुंचते, दुकान सील रहेगी। मारपीट जैसी कोई घटना हमारे सामने नहीं हुई है।
हेमेश्वरी पटले (Hemeshwari Patle, CMO)