इटारसी। पुलिस ने दो पक्षों में मारपीट की घटना के बाद दोनों की शिकायत पर एकदूसरे के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जीआरपी कालोनी निवासी लवनीश पिता मनोज सिंह 27 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि वह अपने घर के सामने मेन रोड पर था जब रिखीराम पटेल ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इधर रिखीराम पिता शंकरलाल पटेल, 37 वर्ष निवासी मालवीयगंज ने शिकायत दर्ज करायी है कि आरएमएस तिराहे (RMS Tirahe) पर उसके साथ लवीऔर उसके छोटे भाई ने विजय डागर के साथ आकर गाली गलौच करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

दो पक्षों में मारपीट, दोनों पर मामला दर्ज

For Feedback - info[@]narmadanchal.com