फाइटर क्लब ने जीता सुपर सॉकर मुकाबला

Post by: Rohit Nage

इटारसी। रेलवे बॉयज फुटबाल क्लब (Railway Boys Football Club) अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने आज रेलवे स्कूल ग्राउंड (Railway School Ground) पर एक दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन किया था। न्यूयार्ड में आज अंडर 21 फुटबॉल प्रतियोगिता (Under 21 Football Competition) में पचमढ़ी (Pachmarhi), होशंगाबाद (Hoshangabad), इटारसी (Itarsi), सोहागपुर (Sohagpur) और बैतूल (Betul) की टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता दोपहर 12 बजे से शाम को 5 बजे तक चली। पचमढ़ी और इटारसी फाइटर क्लब (Fighter Club) फाइनल (Final) में पहुंची आखिरी तक दोनों टीम में बड़ा संघर्ष चला, लेकिन कोई गोल नहीं कर सकी।

Preetam 1

मैच का फैसला पेनाल्टी शूट आउट (Penalty Shoot Out) से हुआ जिसमें इटारसी फाइटर क्लब विजयी रही।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे एवं सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष जितेंद्र ओझा, वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के मंडल अध्यक्ष टीके गौतम, सचिव, फिलिप ओमन, कार्यकारी अध्यक्ष आरके यादव, भूमेश माथुर, जावेद खान, मनोज रैकवार, वार्ड 25 के पार्षद शुभम गौर, भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर मनीष कुमार, जनपद सदस्य शिरीन आठनेरे, विधायक प्रतिनिधि अशोक साकल्ले एवं सरपंच जितेंद्र पटेल उपस्थित हुए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!