- – मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने जारी किया स्वीप 2024 वीडियो एलबम
इटारसी। नव मतदाताओं की प्रजातंत्र (Democracy) में भागीदारी सुनिश्चित करने भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा दी गई थीम देश का फॉर्म भरा क्या? पर आधारित वीडियो (Video Album) एलबम मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (Chief Electoral Officer) अनुपम राजन (Anupam Rajan) ने जारी किया।
स्वीप आईकॉन सारिका घारु (Sweep Icon Sarika Gharu) द्वारा तैयार इस एलबम में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को नवमतदाता बनने के लिए प्रेरित किया गया है। मतदाता बनने के लिए निर्धारित फॉर्म भरने को देश का फॉर्म भरने की जिम्मेदारी के रूप में बताया है। सारिका ने बताया यह एलबम स्वीप गतिविधि के अंतर्गत जारी किया गया है।