सफाई मुकद्दमों को अंतिम चेतावनी, कार्य में लापरवाही पर कार्रवाई होगी

Rohit Nage

Updated on:

Final warning to cleanliness cases, action will be taken against negligence in work
  • स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ थीम के साथ मनेगा

इटारसी। स्वच्छ भारत मिशन अभियान (Swachh Bharat Mission Abhiyan) को और अधिक गति देने इस वर्ष ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ थीम के साथ मनाया जाएगा। इटारसी (Itarsi) इस अभियान को पूरी प्रतिबद्धता के साथ सफल बनाने में कार्य करेगा।

इस संबंध में नगरपालिका अध्यक्ष इटारसी पंकज चौरे (Municipal President Itarsi Pankaj Chaure) और सीएमओ रितु मेहरा (CMO Ritu Mehra) ने नपा सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग प्रभारी उपयंत्री मयंक अरोरा (Deputy Engineer Mayank Arora) सहित विभाग के मुकद्दम व अन्य मौजूद थे। उपयंत्री मयंक अरोरा ने बताया कि बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने सफाई मुकददमों की कार्यप्रणाली पर नाराजी व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों निरीक्षण में कई कर्मचारी दोपहर की पाली में गायब मिले थे लेकिन आप लोगों ने अपने विभाग प्रमुख की सूचना नहीं दी, अक्सर दोपहर की पाली में कर्मचारी सफाई कार्य नहीं करते दिख रहे हैं, लेकिन आप लोगों को कोई परवाह नहीं है।

नपाध्यक्ष श्री चौरे ने कहा कि यह अंतिम चेतावनी हम दे रहे हैं यदि सुबह या दोपहर की पाली में सफाई कर्मचारी काम पर नहीं आ रहे तो आप उन पर कार्रवाई के लिए हमें लिखें, यदि आप लोग नहीं लिखेंगे तो आप पर कार्रवाई होगी। क्योंकि वार्डों में सफाई व्यवस्था के लिए आप लोग जिम्मेदार व्यक्ति हैं।

दोपहर में गैंग बनाकर हो सफाई

नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बैठक में उपयंत्री मयंक अरोरा को निर्देश दिए हैं कि दोपहर की पाली में आसपास के वार्डों के सभी कर्मचारियों को एक साथ बुलाकर सफाई कार्य कराएं और प्रतिदिन स्थान बदलें।

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में यह होगा

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले पखवाड़ा में स्वच्छता के लिए जन सहभागिता ली जाएगी। स्वच्छता मित्रों को उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। स्वच्छता मित्रों के लिए हैल्थ कैंप लगाए जाएंगे। उनके लिए कार्यशाला और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

error: Content is protected !!