रेलवे स्टेशन पर कैम्प कोर्ट में सवा लाख से अधिक का जुर्माना वसूला

Post by: Rohit Nage

Life imprisonment to the accused who entered the house and killed the accused.

इटारसी। विशिष्ठ रेलवे दंडाधिकार प्रथम श्रेणी खंडवा (Khandwa) द्वारा इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) पर कैम्प कोर्ट (Camp Court) रखा गया जिसमें रेल अधिनियम (Railway Act) के तहत विभिन्न धाराओं में दर्ज कुल 82 नवीन प्रकरणों के आरोपियों को पेश कर अभियोजित कराया गया।

इस दौरान कुल 77300 रुपए के जुर्माना के दंड से दंडित कर निस्तारण किया, साथ ही पोस्ट पर विगत लंबित कुल 57 प्रकरणों के आरोपियों को पेश कर अभियोजित कराया जिन पर कुल 49745 रुपए के जुर्माना के दंड से दंडित कर निस्तारण किया। इस प्रकार कुल 139 प्रकरणों में कुल 127045 रुपए के जुर्माना के दंड से दंडित कर प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!