दुकानों की सील तोड़ने वाले छह दुकानदारों पर हो सकती है एफआईआर

Post by: Poonam Soni

Updated on:

इटारसी। कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) में प्रशासन ने बाजार की दुकानें सील कर दी थीं, क्योंकि कई दुकानदार कर्फ्यू का उल्लंघन करके दुकानों से ग्राहकों को कपड़े व अन्य सामान बेच रहे थे। कुछ दुकानदारों के हौंसले इतने बुलंद हो गये कि उन्होंने सील तोड़कर भी ग्राहकी कर ली। एसडीएम को इसकी सूचना मिली तो आज तहसीलदार को भेजकर जांच करायी तो शिकायत सही पायी गयी। ऐसे छह दुकानदार चिह्नित हुए हैं, जिनके खिलाफ आज एफआईआर हो सकती है। उल्लेखनीय है कि पिछले एक पखवाड़ा पूर्व जवाहर बाजार, कपड़ा मार्केट के कपड़ा दुकानदार दोपहर में शटर खोलकर शादी के सीजन में कपड़ा बेच रहे थे। वे ग्राहकों को दुकान के भीतर बुलाकर शटर लगा लेते थे। कुछ दुकानदार बाहर चौकीदारी करते और जैसे ही नगर पालिका (Nagarpalika Team) की टीम आने की सूचना मिलती, दुकानदार ग्राहकों को बाहर करके शटर बंद करके भाग जाते थे। ये दुकानदार प्रशासन के साथ आंख मिचौली का खेल खेल रहे थे। आखिरकार प्रशासन को दुकानें सील करने का निर्णय लेना पड़ा। कुछ लोगों ने सील भी तोड़कर माल बेच दिया।

अब होगी एफआईआर
दुकानों की सील टूटने की खबर की एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi) ने भी पुष्टि की है। रघुवंशी ने बताया कि आज तहसीलदार पूनम साहू (Tehsildar Poonam Sahu) से जांच करायी है, छह दुकानें ऐसी मिली हैं, जिनमें सील टूटी पायी गयी है। इन सभी के नाम टीआई को दे दिये हैं, इनको बुलाया जा रहा है। इनके खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी।

बिक्री करते मिले दुकानदार
आज जब प्रशासन की टीम बाजार में दुकानों की जांच करने घूम रही थी तो एक घर से माल बेचने की सूचना मिली। जाकर देखा तो दुल्हन साड़ी सेंटर वालों के घर बिक्री करते पाये गए। इसी तरह सब्जी मंडी में मनोज गुरमुखदास और गुरमुखदास देवनदास की दुकान खुली पायी जाने पर उसे भी सील किया गया। दोनों दुकानदार पिता-पुत्र हैं।

करीब 65 दुकानों पर कागज लगाये
कपड़ा लपेटकर सील की गई दुकानों की सील तोडऩे की सूचना और जानकारी सही पाये जाने पर आज तहसीलदार पूनम साहू ने अपनी मौजूदगी में बाजार की सभी दुकानों पर अपने हस्ताक्षर करके कागज चिपकवाये। कल से अन्य दुकानों पर भी ये कागज लगाये जाएंगे। किसी भी दुकानदार ने ये कागज फाड़े तो एफआईआर करायी जाएगी।

इनका कहना है…
सूचना मिलने पर तहसीलदार के नेतृत्व में टीम भेजी थी। छह दुकानों में सील टूटी मिली है। सभी छह दुकानदारों के नाम पुलिस को दे दिये हैं, उनको बुलाया है। ऐसे दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई करायी जाएगी।
एमएस रघुंवशी (MS Raghuvanshi, SDM)

Leave a Comment

error: Content is protected !!