किसानों से मूंग तुलाई के नाम पर पैसे मांगने के मामले में एफआईआर

Post by: Rohit Nage

  • सहकारी समिति रायपुर के प्रबंधक की शिकायत पर अनिल मेहरा पर एफआईआर
  • भारतीय किसान संघ के सदस्य से की थी मूंग तुलाई के नाम पर रिश्वत की मांग

इटारसी। नीलम वेयर हाऊस इटारसी (Neelam Ware House Itarsi) में किसान से मूंग तुलाने के नाम पर रिश्वत लेने के मामले में तथाकथित सोसायटी कर्मचारी अनिल मेहरा (Anil Mehra) पर सिटी थाना इटारसी (City Police Station Itarsi) में एफआईआर दर्ज की गयी है। बहुउद्देशीय सहकारी समिति रायपुर (Multipurpose Cooperative Society Raipur) के प्रबंधक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई है।

भारतीय किसान संघ (Bharatiya Kisan Sangh) के तहसील प्रवक्ता नरेन्द्र गौर (Narendra Gaur) ने बताया कि उक्त मामले में समस्त दोषियों पर कार्यवाही नहीं हुई है, केन्द्र प्रभारी जिसने कार्यकर्ताओं से अभद्रता की, उस पर भी एफआईआर दर्ज कराने भारतीय किसान संघ आंदोलन करेगा, क्योंकि जिस केन्द्र पर उक्त व्यक्ति उगाही कर रहा था तो केन्द्र प्रभारी क्या कर रहा था? क्या केन्द्र प्रभारी की शह पर अनिल मेहरा वसूली कर रहा था? यह जांच का विषय है, इसलिए शीघ्र ही संपूर्ण दोषियों पर कार्यवाही हो।

तहसीलदार ने अनिल मेहरा से बात की थी

03 अगस्त को जब यह प्रकरण हुआ तो किसान संघ एवं उपस्थित किसान तथा सोसायटी प्रबंधन एवं प्रशासकों की उपस्थिति में स्पीकर पर तहसीलदार नें अनिल मेहरा से बातचीत की, तब अनिल मेहरा ने खुद को सोसायटी का कर्मचारी होना बताया, जिसकी वीडियो रिकार्डिंग भी है? किंतु सोसायटी द्वारा उसे अपना कर्मचारी न मानना? एक बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है। भारतीय किसान संघ इस मामले में संपूर्ण दोषियों पर शीघ्र ही बड़ी कार्यवाही चाहता है, इसके अलावा अभद्रता करने वाले केन्द्र प्रभारी पर भी कार्यवाही होनी चाहिए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!