उपार्जन से कम गेहूं जमा करने पर अन्हाई के समिति प्रबंधक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

Rohit Nage

FIR lodged against committee manager of Anhai for collecting wheat less than procurement

नर्मदापुरम। सेवा सहकारी समिति अन्हाई (Service Cooperative Society Anhai) के सेमखेड़ा (Semkheda Center) केन्द्र के समिति प्रबंधक रामेश्वर तिवारी (Manager Rameshwar Tiwari) द्वारा गेहूं उपार्जन वर्ष 2024-25 के तहत सैमखेड़ा केन्द्र पर कुल 26 हजार 945 क्विंटल गेहूं का उपार्जन कार्य किया था। इस उपार्जित गेहूं को उन्हें शासकीय गोदाम समानापुर (Government Warehouse Samanapur) में जमा करना था।

प्रबंधक रामेश्वर पिता प्रेम नारायण तिवारी द्वारा मात्र 24 हजार 205 क्विंटल गेहूं ही जमा किया गया। शेष 2740 क्विंटल गेहूं (मूल्य 65 लाख 74 हजार 536 रुपए) उनके द्वारा जमा नहीं किया। अत: अमानत में खयानत को देखते हुए रामेश्वर तिवारी के विरुद्ध सोसायटी के प्रशासक एवं सहकारी निरीक्षक पुनीत रघुवंशी (Puneet Raghuvanshi) द्वारा अपराध दर्ज कराया। पुलिस (Police) ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

उल्लेखनीय है कि रामेश्वर तिवारी द्वारा 14 लाख 50 हजार रुपए चालान के द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा उमरधा (District Cooperative Central Bank Branch Umardha) में समिति के बैंक खाते में जमा किये गये हैं। शेष गेहूं स्कंध की घटती राशि 51 लाख 24 हजार 536 रूपए का गबन आर्थिक अनियमितता मानते हुए उनके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!