इटारसी। बिजली (Electricity) के झूलते तारों की चिंगारी ग्राम जुझारपुर (Village Jujharpur) के एक किसान को बड़ी भारी पड़ गयी। इस घटना में किसान (Farmer) का पांच ट्राली (Trolley) भूसा और एक मोटर सायकिल (Motorcycle) जलकर राख हो गयी और कुद हरे-भरे वृक्ष भी इस आग की चपेट में आ गये।
घटना ग्राम जुझारपुर में बड़ी नहर (Canal) के किनारे हुई जहां राजकुमार चौधरी के खेत से लगे खलिहान में बिजली के झूलते तारों से गिरे गुल के कारण आग लग गई। घटना में किसान का 5 ट्राली भूसा और एक मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई तथा अनेक हरे-भरे वृक्ष झुलस गए। पीडि़त किसान राजकुमार चौधरी जो खेत में पलेवा करके वहीं सो रहा था, बाल-बाल बच गया। पीडि़त किसान का कहना है कि बिजली विभाग के कर्मचारी घटना के 20 घंटे बाद भी मौका मुआयना करने नहीं पहुंचे। बिजली के तार यहां जमीन से काफी नीचे लगे हुए हैं।