इटारसी। विश्व हिन्दू परिषद ने कहा है कि बाजा रमें हिन्दू देवी-देवताओं के चित्र वाले पटाखे नहीं बिकने देंगे। उन्होंने पटाखा व्यापारियों से भी कहा है कि वे ऐसे पटाखे बेचने से परहेज करें। विहिप जिला मंत्री चेतन राजपूत ने कहा कि हिंदू समाज को अपमानित करने वाले किसी भी प्रकार के कृत्य को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अनूप तिवारी ने कहा कि व्यापारी ध्यान दें कि लक्ष्मी बम, शंकर रस्सी, हनुमान बम, सरस्वती टिकली आदि पर देवी देवताओं के चित्र छपे पटाखे का विक्रय ना करें। उपाध्यक्ष अनुरुद्ध चंसौरिया, संतोष शर्मा ने कहा कि चेतावनी न मानने की स्थिति में उनके विरुद्ध हिंदू जन भावनाओं को अपमानित करने वाली धारा 295 अ के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नगर संयोजक बजरंग दल संदीप यदुवंशी ने कहा कि बाजार में घूम घूम कर कार्यकर्ताओं के दल निगरानी रखेंगे। चेतावनी देने वालों में नगर मंत्री यश शर्मा, इंदर मेहरा, अंकित राठौर, राजेश राठौर, वीरू बाथरी, प्रदीप कैथवास, अजय सिंह भदोरिया, मुन्नू चंदेले, विशाल केवट, मोहित तिवारी, राजेश सराठे, राजा आदि प्रमुख हैं।