इटारसी। आज 1 जुलाई से भारतीय न्याय संहिता (Indian Judicial Code) में नये कानूनों को शामिल किया गया है। आज से लागू नये कानूनों के तहत सिटी थाने (City Police Station) में बीती रात मारपीट का एक मामला दर्ज किया गया है।
टीआई गौरव सिंह बुंदेला (TI Gaurav Singh Bundela) के अनुसार फरियादी जीवनलाल कुशवाहा (Jeevanlal Kushwaha) की शिकायत पर कुछ आरोपियों के खिलाफ नये कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि आज से भारतीय न्याय संहिता कानून के तहत बीती रात में जीवनलाल कुशवाहा की शिकायत में अनिमेश शुक्ला (Animesh Shukla), सुनील (Sunil) एवं उनके अन्य साथियों खिलाफ नये कानून के तहत मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।
फरियादी जीवनलाल कुशवाहा बीती रात लक्कडग़ंज स्थित चाय की दुकान पर चाय पी रहा था। उसी दौरान आरोपी अनिमेश शुक्ला, सुनील एवं उनके अन्य साथियों ने किसी बात को लेकर गाली गलौज के साथ मारपीट की। फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 296,115(2),351(2),3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है।