– एसपी ने किया लूट की घटना का खुलासा
इटारसी। पथरोटा पुलिस ने डोलरिया थाना क्षेत्र की दो और पथरोटा थाना क्षेत्र की एक लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। आज जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा किया है। मीडिया के समक्ष एसडीओपी इटारसी महेन्द्र सिंह चौहान, पथरोटा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण चौहान, इटारसी थाना प्रभारी रामस्नेह चौहान और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
लूट की घटना में थाना पथरोटा, इटारसी, तवानगर, केसला, डोलरिया की टीम ने अहम भूमिका निभाई। आरोपी डोलरिया थाना क्षेत्र में वारदात के बाद इटारसी-बैतूल फोर लेन ओव्हर ब्रिजे के पास फारेस्ट नाका के आगे पथरौटा में पीडि़त सद्दाम खान को चाकू अड़ाकर मोबाइल एवं मोटर साइकिल लूट करने के बाद आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गये। आरोपियों ने पूछताछ में ग्राम भरलाय थाना सिवनी मालवा ग्राम डोलरिया ग्राम रतवाड़ा धाना डोलरिया में भी लूट करना कबूल किया है।
इनके साथ की थी लूट
फरियादी सद्दाम पिता शहीद खान, उम्र 28 साल, निवासी सान्सी थाना दमुआ जिला छिन्दवाड़ा से 22 सितंबर रात्रि करीब 9:30 बजे मोटर साइकिल पल्सर एनएस 200 और मोबाइल लूट लिया। वह नर्मदापुरम से तान्सी जाने के लिये निकला था। फारेस्ट नाका के आगे फोर लेन के ओवर ब्रिज के आगे बाइक खड़ी कर लघुशंका करने लगा। वापसी में दो लड़के आये, एक ने बाइक की चाबी निकाल ली। दूसरे न ेकहा, तेरे पास में जो सामान है, निकाल कर दे। मोबाइल छीन लिया, पेट में चाकू अड़ाकर बैग से ईयर बट्स एवं चार्जर निकाल लिये। दूसरी बाईक से दो लड़के और आये जिसमें से एक ने मोबाइल का पासवर्ड मांगा। मोबाइल खोलकर दे दिया तो ये सभी चीजें लेकर बैतूल तरफ भाग निकले। कुल कीमती 100000 लाख का सामान लेकर भाग गये थे। आरोपियों को पकडऩे थाना पथरोटा एवं थाना इटारसी, केसला के सहयोग से तवानगर, बागदेव के जंगल में आरोपियों को चकमा देकर पकडऩे के लिये पुसिल स्टाफ को अलग अलग वेशभूषा धारण कर लकड़ी काटने वाला, कपड़े धोने वाला, बकरी चराने वाला एवं ग्रामीण बनकर धरपकड़ में तीन अलग अलग टीम बनाकर जंगल में भेजी गई। इस दौरान आरोपी सत्यम पिता विष्णु उम्र 19 साल निवासी ग्राम बिल्दी थाना सिवनी मालवा जिला नर्मदापुरम, आकाश पिता कमल सिंह परते उम्र 20 साल निवासी ग्राम बिल्दी थाना सिवनी मालवा जिला नर्मदापुरम, आशीष पिता महेश रनसूरमा उम्र 20 साल निवासी ग्राम बिल्दी हाल ज्यास कालोनी सिवनी मालवा, थाना सिवनी मालवा जिला नर्मदापुरम, विवेक पिता डोंगर सिंह सेन उम्र 20 साल निवासी तवा कालोनी सिवनी मालवा थाना, जिला नर्मदापुरम, वीरदास उर्फ वीरू पिता गरीबदास कुमरे उम्र 19 साल निवासी खकरापुरा थाना सिवनी मालवा जिला नर्मदापुरम को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के कब्जे से फरियादी से लूटी गयी एक मोटर साइकिल पल्सर एनएस 200 एवं एक मोबाइल, घटना में इस्तेमाल चाकू, 3 मोटर साइकिल बरामद की।
इनकी रही भूमिका
आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार चौहान, सउनि मानिक सिंह बट्टी, हीरालाल धुर्वे, केपी खेड़ले, प्रआर विनोद, विजय, आरक्षक सियाराम तेकाम, टीटू मर्सकोले, संदीप धुर्वे, कन्हैयालाल गीर, डायल 100 चालक असलम खान एवं थाना इटारसी, तवानगर, कैसला, डोलरिया पुलिस स्टाफ की अहम भूमिका रही है।