इटारसी। दो दिन तक लगातार कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज (Corona infected patient) नहीं मिलने के बाद आज पांच मरीज सामने आये हैं। इनमें चार इटारसी में हुई जांच के और एक रिपोर्ट भोपाल की पॉजिटिव मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार आज 53 सेम्पल एकत्र किये थे। इनमें से 27 नेगेटिव रहे और 22 सेंपल भोपाल भेजे गये हैं। चार पॉजिटिव मिले जबकि एक पॉजिटिव भोपाल में हुई जांच में सामने आया है।