राष्ट्रभारती स्कूल में पांच दिवसीय खेल उत्सव का समापन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। राष्ट्र भारती हायर सेकेंडरी स्कूल (Rashtra Bharati Higher Secondary School) में पांच दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का समापन प्रतिस्पर्धाओं के साथ किया। पांच दिवसीय खेल प्रतिस्पर्धाओं में दौड़, क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, टग आफ बार, कैरम, चैस, वाद विवाद प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी आदि इनडोर और आउटडोर गेम्स सम्मिलित रहे।

इन प्रतियोगिताओं में विद्यालय की कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय के चार सदनों संस्कृति सदन, संस्कार सदन, संकल्प सदन, संघर्ष सदन के बीच प्रतिस्पर्धाएं हुई। मुख्य अतिथि में टीआई गौरव बुंदेला (TI Gaurav Bundela) रहे। कार्यक्रम के अंत में विजेता सदन एवं पीटी हाउस ऑफ द ईयर की ट्रॉफी संघर्ष सदन एवं अनुशासित सदन की ट्रॉफी संकल्प सदन को विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती आरती जयसवाल (Smt. Aarti Jaiswal) ने प्रदान की। प्राचार्या ने विजेता हाउस के बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!