इटारसी। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर समिति इटारसी के अध्यक्ष प्रमोद पगारे (Pramod Pagare)ने नेशनल हाईवे 69 (National highway) खेड़ा रोड किनारे लोहा का कार्य करने वाले लोहा पीटा समाज के 5 परिवारों को राशन, तेल सब्जी, बिस्कुट, नमकीन अगले 10 दिन के लिए प्रदान किए। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष भी लॉकडाउन के समय प्रमोद पगारे ने इन परिवारों की मदद की थी।
श्री पगारे ने पिछले वर्ष लॉकडाउन के वक्त मंदिर समिति की ओर से भी सैंकड़ों परिवार की मदद करने के अलावा सतपुड़ा के जंगलों में भूख से व्याकुल वानरों के लिए भी खाने-पीने की मदद की थी, टोटल लॉकडाउन (Total lockdown) के वक्त जब वाहनों की आवाजाही बंद थी और जंगलों में पत्ते सूख गये और फल भी पेड़ों पर नहीं थे तो वानरों की स्थिति काफी खराब हो चली थी। वे सड़कों पर भूख से व्याकुल खानेपीने की आस में बैठे रहते थे। उस वक्त भी श्री पगारे ने जाकर फल, सब्जियां, चने, गुड़े जैसी चीजें वानरों को खिलायी थी।
पांच परिवारों को दिया दस दिन का राशन


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







