इटारसी/जबलपुर। जबलपुर (Jabalpur) क्षेत्र में हो रही बारिश को देखते हुए आज शाम 4:00 बरगी बांध के गेट खोले जा सकते हैं। बरगी बांध (Bargi Dam) की गेट खुलने के बाद नर्मदा नदी (Narmada River) में जलस्तर में 3 से 4 फीट की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना (Rani Avanti Bai Lodhi Sagar Project) के मुख्य अभियंता की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि बरगी बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में विगत 4 दिनों में 42.48 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। इस कारण 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे बरगी बांध का जलस्तर 417.95 मीटर हो गया है। 31 जुलाई 2023 तक बांध का जलस्तर 417.50 मीटर रखा जाना निर्धारित है। वर्तमान में रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध वर्तमान में 602 घन.मी. (21260 घन फुट) प्रति सैकेन्ड पानी की आवक हो रही है ।
आज 18 जुलाई 2023 को बांध का जलस्तर 418.00 मीटर के ऊपर पहुंचने की संभावना है ।वर्षा एवं पानी की आवक को देखते हुये आज 18 जुलाई 2023 को शाम 4.00 बजे 05 गेट 0.50 मीटर ऊंचाई तक खोले जाने की संभावना है। गेट के द्वारा 325.00 घन.मी./सैकेण्ड पानी की निकासी की जाएगी जिससे मां नर्मदा के घाटों के वर्तमान जलस्तर में 3 से 4 फुट बढ़ोतरी होगी । विभाग ने मां नर्मदा के तटीय क्षेत्र एवं जल भराव के तटीय इलाकों से पर्याप्त सुरक्षित दूरी बनाये रखने लोगों को आगाह किया है।