तवा बांध के पांच गेट पांच फिट ऊंचाई तक खोले, सारणी के गेट भी खुले

तवा बांध के पांच गेट पांच फिट ऊंचाई तक खोले, सारणी के गेट भी खुले

  • – बांध में पानी की आवक को देखते हुए छोड़ रहे 44065 क्यूसेक पानी

इटारसी। पहाड़ों पर हो रही बारिश के बाद तवा बांध (Tawa Dam) में पानी की आवक बढ़ गयी है। वर्तमान में बांध का जलस्तर 1165.70 फिट है और इसे बनाये रखने के लिए बांध से पानी छोड़ा जा रहा है। आज सुबह 10:30 बजे बांध प्रबंधन के निर्णय अनुसार पांच गेट पांच फिट की ऊंचाई तक खोलकर 44065 क्यूसेक (Cusack) पानी छोड़ा जा रहा है। तवा बांध के गेट इस सीजन में तीसरी बार खुले हैं। उधर बैतूल जिले (Betul District) के सतपुड़ा बांध (Satpura Dam) के भी 14 गेट खोलकर तवा में पानी छोड़ा जा रहा है, जिसका पानी आने के बाद तवा बांध के गेट की संख्या या ऊंचाई बढ़ाये जाने की संभावना है।

तवा बांध में निर्धारित जलस्तर 1166 फिट से आधा फिट से भी कम पानी की जरूरत है। ऐसे में बांध से पानी को निकालना जरूरी है। 15 सितंबर तक बांध में 1165 फिट पानी रखना होता है, जो इस तय जलस्तर से अधिक हो गया है। कल से जलस्तर 1666 फिट रखा जा सकता है। अभी बारिश के आसार मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार अभी भारी बारिश के आसार बने हुए हैं, ऐसे में बांध में तेजी से पानी आएगा और निर्धारित जलस्तर 1166 से अधिक पानी बांध में न आए, इसलिए एहतियात के तौर पर पूर्व से ही पानी निकालकर जलस्तर को मेंटेन किया जा रहा है।

इस सीजन (Season) में तीन दिन पूर्व बांध फुल हो चुका था, जब भी करीब 14 घंटे लगातार बांध के गेट खोलकर पानी निकाला था। पहाड़ों पर हो रही बारिश पहाड़ों पर बारिश के कारण बांध में तेजी से पानी की आवक हो रही है। आज सुबह 9 बजे तवा बांध के कैचमेंट क्षेत्र (Catchment Area) में 6.20 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जबकि पिछले चौबीस घंटे में पचमढ़ी (Pachmarhi) में 33.8 और बैतूल (Betul) में 5.6 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। ये तीन ऐसे क्षेत्र हैं जहां होने वाली वर्षा से बांध के जलस्तर में बढ़ोतरी होती है। बैतूल का पानी तवा नदी (Tawa River) के जरिए और पचमढ़ी का पानी देनवा नदी (Denwa River) के जरिये बांध के कैचमेंट एरिया में आता है। इसके अलावा कुछ पहाड़ी नदियों और पहाड़ों से पानी बांध में ही आता है।

सारणी से भी आ रहा पानी

बैतूल जिले में सारणी स्थित सतपुड़ा बांध के गेट भी खुले हैं और वहां से 1 लाख 17 हजार क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है जो करीब 8 घंटे में बांध के कैचमेंट क्षेत्र में आएगा। वहां से पानी आने के बाद बांध के गेट की संख्या या ऊंचाई और बढ़ाई जा सकती है। सारणी में 14 गेट, 11 फिट की ऊंचाई तक खोले गये हैं।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!