इटारसी। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत नगर पालिका कार्यालय के द्वारा प्रशासन की संयुक्त टीम के साथ मिलकर शहर के विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में पहुंच कर स्वच्छता का जायजा लिया जा रहा है, वहीं मौके पर गंदगी मिलने पर समझाइश के साथ सख्ती से जुर्माने की कार्यवाही भी की जा रही है।सोमवार को मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Hemeshwari Patle) ने शहर के भाट मोहल्ला एवं सूरजगंज पहुंचकर स्वच्छता की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद सफाई टीम के दल को सफाई रखने के प्रति विशेष ध्यान देने की बात कही। इसके साथ ही आसपास के नागरिकों को भी अपने अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखने के लिए समझाइश दी गई। इस दौरान सूरज गंज क्षेत्र में पहुंची मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती पटले ने खाली प्लाट में गंदगी पाए जाने पर प्लाट (Plot) मालिक के खिलाफ 500 जुर्माने की कार्यवाही भी की है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत प्रशासन की संयुक्त टीम एक पखवाड़े से शहर में स्वच्छता रखने के लिए सक्रियता से कार्य कर रही है और अनेक भागों में पहुंचकर प्रतिदिन स्वच्छता को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है, ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की रैंकिंग (Ranking) एवं अवार्ड (Award) में इटारसी (Itarsi) शहर को भी पुरस्कृत होने का अवसर मिल सके।