इटारसी। करीब एक पखवाड़ा बाद इटारसी शहर (Itarsi City) में पांच लोग कोरोना (Corona) से संक्रमित मिले हैं। जिले में यह संख्या 8 है। अब तक जिले में 2419 लोग पॉजिटिव (Positive) हो चुके हैं। सिविल अस्पताल इटारसी (Itarsi Civil Hospital) में आज 47 सेंपल लिये गये हैं, 13 की रिपोर्ट नेगेटिव रही। 28 सेंपल भोपाल भेजे जाएंगे। ये मरीज न्यास कालोनी, बंगलिया और 12 बंगला के हैं।
जिले की रिपोर्ट में आज कोरोना से स्वस्थ होकर घर वापसी करने वालों की संख्या 12 है, जबकि आज कुल 303 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। अब तक 33,922 लोगों के सेंपल लिये जा चुके हैं, इनमें से 33167 रिपोर्ट प्राप्त हो गयी। कुल 29,124 रिपोर्ट नेगेटिव रही है। वर्तमान में जिले में एक्टिव केस 56 हैं जिनमें से जिले के कोविड केयर सेंटर्स में 44 और जिले से बाहर 12 लोग उपचार करा रहे हैं।