नर्मदा तट पर अब भी जमी है बाढ़ की मिट्टी

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। नर्मदा नदी (Narmada Nadi) में आयी बाढ़ का समय बीते तीन माह से अधिक वक्त हो गया है। लेकिन, बाढ़ में बहकर आयी मिट्टी और कचरा आज भी नर्मदा के तटों पर जमा है। शहर की जय हो समिति लगातार नर्मदा के तटों पर सफाई कर रही है।
आज रविवार को भी विवेकानंद घाट पर निरंतर हर रविवार मां नर्मदा स्वछता अभियान (Maa Narmada Swachhata Abhiyan) के अंतर्गत बाढ़ की मिट्टी हटायी। नव वर्ष पर विशेष रूप से समिति सदस्यों ने प्रत्येक रविवार की तरह इस सप्ताह भी बाढ़ से जमी तटों पर मिटटी को साफ़ किया और सीढिय़ों पर झाड़ू लगाई। इस दौरान श्रद्धालुओं से मां नर्मदा जी को स्वच्छ रखने की अपील की। सफाई करने वालों में समिति संरक्षक हंस राय, अध्यक्ष अर्पित मालवीय, सदस्य ओम राय, दुर्गेश यादव, आदित्य दुबे, तरुण जोशी, करन गंगारे, जतिन यादव, दानवीर यादव, दीपक वर्मा, अजय बाबरिया, लक्की वर्मा, राहुल वर्मा, राजा मालवीय, पंकज मेहरा, रोहित मालवीय, राम रजक, सागर पटैल, हिमांशु शर्मा, छोटू तिवारी, तरुण जैन आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!