इटारसी। पिछले कुछ दिन से सुबह के समय कोहरा लगातार बढ़ रहा है। इससे सुबह के समय की दृश्यता कम हो रही है। आज बुधवार को सुबह की दृश्यता करीब 50 से 60 मीटर तक रही है। कोहरे ने अपना असर दिखाया।
बढ़ती धुंध के कारण लोगों को सुबह के समय ज्यादा जरूरी होने पर ही अपने घरों से निकला चाहिए और वाहन चलाते समय गाड़ी की रफ्तार को धीमा रखना चाहिए। धुंध के चलते दृश्यता कम होने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। ग्रामीण अंचल में धुंध का प्रभाव अधिक है। आने वाले कुछ दिन तक इसी तरह की मौसम परिस्थितियां देखने को मिलेगीं।
उत्तरी बर्फीली हवाओं से मैदानी इलाकों में गंभीर शीतलहर देखने को मिल रही है। दिसंबर महीने के अंत से प्रारंभ हुआ, ठंडे मौसम का सिलसिला जनवरी के पहले सप्ताह में बने रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में ठंड के रूप कोल्ड वेब, कोहरा, कोल्ड डे की और अधिक गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।