इटारसी। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आज नगर के चावल लाइन में दो दुकानों से खाद्य सामग्री के सेंपल लिए हैं जिन्हें जांच के लिए भोपाल (Bhopal) स्थित लैब में भेजा जाएगा। लैब से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश दियावर (Food Safety Officer Kamlesh Diawar) ने बताया कि आज चावल लाइन में दो दुकानों से खाद्य सामग्री की सेंपलिंग की है। यहां शुभम अग्रवाल (Shubham Aggarwal) के यहां आटे में मिलावट की शिकायत थी, यहां से आटे का सेंपल लिया है। इसी तरह से शुभम अग्रवाल के सामने नंद किशोर जुगल किशोर फर्म (Nand Kishore Jugal Kishore Firm) से उड़द दल और मटर दाल का सेंपल लिया है।
उन्होंने बताया कि उड़द दाल में काले पॉलिश होने की संभावना रहती है, तरह से मटर में प्रतिबंधित तेवड़ा की मिलावट की भी संभावना रहती है। यही कारण है कि यहां से इन दोनों दालों के सेंपल लिए गए हैं। सेंपल भोपाल स्थित लैब में भेजे जाएंगे। वहां से मिलने वाली रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश दियावर और जितेन्द्र सिंह राणा (Jitendra Singh Rana) शामिल थे।