इटारसी। न्यूयार्ड रेलवे फुटबॉल मैदान (Newyard Railway Football Ground) पर आज फुटबॉल के महासंग्राम का फाइनल खेला जाएगा। समापन मौके पर फाइनल मैच 16 गुरुकुल नर्मदापुरम (Gurukul Narmadapuram) विरुद्ध नर्मदा अकादमी (Narmada Academy) के बीच पहला मैच दोपहर 3 बजे खेला जाएगा एवं जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का मेगा फाइनल 4 बजे प्रारंभ होगा, जो सोहागपुर (Sohagpur) विरूद्ध पैरामाउंट क्लब नर्मदापुरम (Paramount Club Narmadapuram) के मध्य होगा।
आज के मैच के मुख्य अतिथि विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma), ग्राम पंचायत मेहरा गांव के सरपंच जितेंद्र पटेल (Jitendra Patel), अध्यक्ष जन भागीदारी समिति एमजीएम कॉलेज डॉ. नीरज जैन (Dr. Neeraj Jain), पार्षद राकेश जाधव (Rakesh Jadhav) एवं क्लब के संरक्षक गुड्डन शास्त्री पांडे एवं जितेंद्र ओझा, अशोक शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता और दिलीप मैना उपस्थित होंगे। कल आठवे दिन पहला मैच यंग बॉयज न्यूयार्ड इटारसी और रेलवे बॉयज इटारसी के मध्य खेला गया।
मैच के मुख्य अतिथि समाजसेवी संजू मिनी, डिप्टी सीटीआई रेलवे पूर्णिमा धूमल ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। साथ में भवानी कहार, तौसीफ खान, जिला फुटबाल संघ के सचिव दीपक परदेसी, प्रीतम तिवारी, देवेंद्र खाड़े, धनपाल चौरे, राकेश मसीह थे। मैच काफी रोमांचक रहा। दोनों ही टीम अंत तक बराबरी पर रही। मैच का निर्णय पेनल्टी स्ट्रोक से लिया गया जिसमें रेलवे बॉयज की टीम 7-6 से विजय रही। जीनियस प्लेनेट स्कूल की ओर से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। दूसरा सेमीफाइनल मैच सोहागपुर एवं फाइटर क्लब के मध्य खेला।