इटारसी। नव जागृति फुटबाल क्लब के खिलाड़ी आशीष मालवीय का स्वागत क्लब के खिलाडिय़ों ने बालाघाट में आयोजित राष्ट्रीय टूनामेंट में भाग लेने के उपरान्त वापस आने पर किया गया।
इस अवसर पर आशीष मालवीय ने कहा कि जिला फुटबाल संघ के सचिव दीपक परदेशी और क्लब के कोच उद्भव राजपूत के मार्गदर्शन से मुझे राष्ट्रीय टीम में खेलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस मौके पर कलब के सचिव आशीष डेविड, जगदीश पांडव, गौतम पवार, राजवीर सोनिया, अनुराग सोनी, हिमांशु पटेल, रौनक, राजपूत, विधान राजपूत, समर्थ नाटेकर, अभयसिंह, दिग्गज कुमार, हरिओम, मयूर चान्दवे एवं कलब के खिलाड़ी उपस्थित रहे।








