इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल ने यात्रियों की सुविधा और मांग पर गोरखपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच एक विशेष रेलगाड़ी (05587/05588) चलाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन भोपाल मंडल के प्रमुख स्टेशन इटारसी से होकर गुजरेगी। गाड़ी संख्या 05587 गोरखपुर-एलटीटी विशेष ट्रेन 07 दिसंबर 2025 को गोरखपुर से रात 23:25 बजे प्रस्थान करेगी। यह उसी दिन बीना 16:40 बजे, रानी कमलापति 19:25 बजे और इटारसी 21:12 बजे पहुंचकर तीसरे दिन सुबह 09 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
वापसी में, गाड़ी संख्या 05588 एलटीटी-गोरखपुर विशेष ट्रेन 09 दिसंबर 2025 को एलटीटी से दिन में 11 बजे प्रस्थान करेगी। यह दूसरे दिन इटारसी 00:25 बजे, रानी कमलापति 02:40 बजे और बीना 04:50 बजे पहुंचकर रात 20:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में कुल 21 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें वातानुकूलित, शयनयान और साधारण द्वितीय श्रेणी के कोच शामिल हैं। यात्रीगण विस्तृत जानकारी के लिए भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर अवलोकन कर सकते हैं।





