इटारसी। श्री हनुमानधाम मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने के बाद जन्म की खुशी में उत्सव भी मनाया गया। माता अंजनि के घर रामभक्त हनुमान जी के आने की खुशी में मंगल गीत और बधाइयां हुईं। मंदिर समिति सदस्य लखन बैस ने कहा कि पहली बार यह नया उत्सव प्रारंभ किया गया।
बाल हनुमान जी की झांकी सजाई गई, उनके आसपास बच्चों के खिलौने, गदा, लड्डू, फल, चाकलेट, चिप्स की झांकी सजाई गई। महिलाओं ने हनुमान जी के जन्म की खुशी में मंगल गीत एवं बधाई की पेशकश की, इसके बाद यहां आए बच्चों को हनुमान जी के जन्मोत्सव की खुशी में खिलौने, चाकलेट एवं चिप्स का वितरण किया गया।
बैस ने बताया कि हर साल यह उत्सव भी मनाया जाएगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। अर्जुन सोनी लंकेश परिवार द्वारा बधाई गीत का आयोजन किया गया था।