शनिवार, जुलाई 6, 2024

LATEST NEWS

Train Info

नगर में पहली बार 19 फरवरी से नेशनल लेबल की फुटबाल प्रतियोगिता होगी

  • – देश की 16 टीमों के मध्य सात दिन होगा रोमांचक मुकाबला

इटारसी। नगर में पहली बार अखिल भारतीय फुटबाल प्रतियोगिता (All India Football Competition) का आयोजन 19 फरवरी से 25 फरवरी तक होगा। प्रतियोगिता में देश की 16 नामी टीमें भाग ले रही हैं। सारे मैच नॉक आउट (Knock Out) पद्धति से खेले जाएंगे।

इस प्रतियोगिता का फायदा यह होगा कि नगर के स्थानीय खिलाड़ी नेशनल लेबल के खिलाडिय़ों का खेल देखकर फुटबाल की बारीकियां सीखेंगे। आयोजक फाइटर फुटबाल क्लब (Fighter Football Club) द्वारा वरिष्ठ फुटबालर मौसम रघुवंशी (Mausam Raghuvanshi) और खेल एवं युवा कल्याण विभाग (Sports and Youth Welfare Department) के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया खेल प्रशाल (Shrimant Vijayaraje Scindia Sports Prashala,) खेड़ा इटारसी ( Kheda Itarsi) में होगा। आयोजन समिति ने प्रतियोगिता की तैयारियां कर ली हैं। आज आयोजन समिति ने मीडिया (Media) को पहली बार होने ली राष्ट्रीय स्तर की फुटबाल प्रतियोगिता की जानकारी दी।

ये टीमें आएंगी खेलने

नेशनल फुटबाल महासंग्राम में आमंत्रित तमिलनाडु पुलिस, अमरावती महाराष्ट्र, बड़वानी एकेडमी, नीमच फुटबाल क्लब, महू एकेडमी इंदौर, जबलपुर पुलिस बॉयज, बरकतउल्ला भोपाल, मेघनगर झाबुआ, जबलपुर भारतीय क्लब, निजामुद्दीन क्लब भोपाल, इंगोली नांदेड़ महाराष्ट्र, फाइटर फुटबाल क्लब इटारसी, गुरुकुल नर्मदापुरम, नेशनल फुटबाल क्लब इटारसी, नवजागृति क्लब इटारसी और पैरामाउंट क्लब पुलिस लाइन नर्मदापुरम की टीमें खेलेंगी।

ये रहेंगे पुरस्कार

नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपए और द्वितीय पुरस्कार 31 हजार रुपए है। इसके अलावा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, वेस्ट डिफेंडर, बेस्ट स्ट्राइकर, बेस्ट गोलकीपर, वेस्ट मिड फील्डर के पुरस्कार दिये जाएंगे।

आईएफए रैफरी आएंगे

मध्यप्रदेश फुटबाल एकेडमी से प्रतियोगिता के लिए नेशनल स्तर के सात रैफरी प्रदान किये जाएंगे जिसमें से एक मेन और दो साइड रैफरी रहेंगे। प्रतियोगिता में 23 फरवरी तक हर दिन दो मैच खेले जाएंगे। 24 फरवरी को सेमीफाइनल और 25 को फाइनल होगा।

ये है आयोजन समिति

आयोजन समिति में अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल, उपाध्यक्ष रितेश शर्मा एवं नीरज गोयल, सचिव अजय चौधरी, सहसचिव निपुण गोठी, संरक्षक पंकज गोयल एवं नीलेश चौधरी, कोषाध्यक्ष महेन्द्र मालवीय, मैनेजर महेश कुशवाह, प्रवक्ता किशोर पांडेय तथा कोच भागवत सिंह राजपूत, श्याम सिंह राजपूत और कृष्णा साहू रहेंगे।

खिलाडिय़ों ने की है मेहनत

बिना खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग के मैदान तैयारी के साथ ही स्टेडियम का रख रखाव भी ये खिलाड़ी बीते कई वर्षों से कर रहे हैं। सात करोड़ रुपए से अधिक की लागत से इटारसी में तैयार खेल एवं युवा कल्याण विभाग के इस मैदान को खेल विभाग ने पूरी तरह से उपेक्षित छोड़ दिया है। कुछ वर्ष पूर्व विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने तत्कालीन जिला खेल अधिकारी को यहां तीन दिन अपना आफिस संचालित करने को कहा था, लेकिन उनका स्थानांतरण होने के बाद नयी डीएसओ ने कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया है। खेल विभाग को यहां से अपना आफिस संचालित करना चाहिए, क्योंकि यह जिले का सबसे बड़ा खेल स्टेडियम है और यहां आफिस सहित अनेक रूम हैं।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!