इटारसी। वन मंडल सामान्य इटारसी की टीम ने एसडीओ वन के नेतृत्व में आज ग्राम बेलावाड़ा स्थित एक मकान में छापा मारकर तीन लाख रुपए के लगभग की अवैध सागौन की चरपट, कुछ अधूरा बना फर्नीचर और फर्नीचर बनाने का सामान जब्त किया है। छापामार कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
एसडीओ वन मानसिंह मरावी ने बताया कि करीब दस दिन तक मुखबिर की सूचना के बाद रैकी की गई है। आज हमें इसमें सफलता मिली है। मुखबिर ने सूचना दी थी कि ग्राम बेलावाड़ा में एक मकान में सागौन की लकड़ी का स्टोरेज किया जा रहा है, जिससे फर्नीचर बनाकर बेचने की योजना है।
एसडीओ श्री मरावी ने बताया कि हमने दस दिन इसकी लगातार रैकी की और सूचना सही होने पर आज योजनाबद्ध तरीके से छापामार कार्रवाई की है। यह मकान दुर्गेश पिता रामकिशोर आदिवासी का है, जो मौके से फरार हो गया है। मौके से करीब तीन लाख रुपए कीमत की सागौन की लकड़ी और फर्नीचर बनाने का सामान जब्त किया है। आरोपी फरार है, जिसे पकडऩे के लिए विभाग की टीम प्रयास कर रही है, उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।