- 2 अप्रैल को प्रथम दस स्थान में आने होगा कड़ा मुकाबला
- ऑडिटोरियम में संगीतप्रेमियों के मध्य होगा फाइनल ऑडिशन
- मुख्य कार्यक्रम अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित है
- कार्यक्रम में सरेगामा, इंडियन आइडल के कलाकार आएंगे
इटारसी। नर्मदांचल म्यूजिक एकेडमी के तत्वावधान में अप्रैल के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित कार्यक्रम भूले-बिसरे गीत के दूसरे राउंड के ऑडिशन के बाद अब केवल 20 प्रतिभागी फाइनल राउंड के लिए शेष हैं। इनके बीच मुख्य कार्यक्रम के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। करीब आधा सैंकड़ा से अधिक प्रतिभागियों ने पहले और दूसरे ऑडिशन में भाग लिया था, इनमें से निर्णायकों से मिले अंकों के आधार पर प्रथम 20 प्रतिभागी फाइनल राउंड के लिए निकाले हैं। इनमें प्रथम 10 में स्थान बनाने 2 अप्रैल को कड़ा मुकाबला होगा।
सभी चयनित प्रतिभागियों को आज भगवान परशुराम भवन में बुलाकर आगे के कार्यक्रम और नियमों की जानकारी दी गई तथा सभी से 2 अप्रैल को ऑडिटोरियम में प्रस्तावित मुख्य ऑडिशन कम संगीत संध्या की तैयारी करने को कहा गया। कार्यक्रम संयोजक जितेन्द्र ओझा ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए अभी से कड़ी तैयारी करने को कहा है। इस अवसर पर मार्गदर्शक अखिल दुबे, संजय पुरकर, अनुराग दीवान, रोहित नागे, शरद दीक्षित, चंदे्रश मालवीय ने भी सभी प्रतिभागियों को आगे के कार्यक्रम की जानकारी और सुझाव दिये। इस अवसर पर आयोजन समिति के राकेश दुबे, भारतभूषण गांधी, धर्मेन्द्र रणसूरमा सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
सभी अपने पसंद के गीत देंगे
आज सभी चयनित प्रतिभागियों से उनकी वरीयता के आधार पर तीन गीत मांगें गये हैं, इनमें से एक गीत ही वे फाइनल राउंड के लिए तैयार करेंगे जो उनको 2 अप्रैल को गाना होगा। कराओके लिंक या ट्रैक भी ये ही उपलब्ध करायेंगे। सभी प्रतिभागी अपने परिजन, मित्रों को भी 2 अप्रैल के कार्यक्रम में आमंत्रित कर सकेंगे साथ ही आयोजन समिति नगर के गणमान्यजनों को भी आमंत्रित करेगी। इसके अलावा नागरिक भी इस कार्यक्रम में आ सकेंगे।
ऑडिशन-2 में मिले टिप्स
भूले-बिसरे गीत के लिए परशुराम भवन में हुए दो ऑडिशन में करीब आधा सैंकड़ा से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस दौरान निर्णायक वरिष्ठ संगीत साधक गुरु बीएम दीक्षित, आंखों में तेरा चेहरा फेम एन सदाशिवन (सदू), नवनीत तिवारी, गायक बसंत बतरा, हसन नजमी, मोहम्मद अकरम और राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों को अपनी ओर से टिप्स भी प्रदान किये।