पूर्व भाजपा विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने पार्टी छोड़ी

Post by: Rohit Nage

Updated on:

मदन शर्मा, नर्मदापुरम।। पूर्व विधायक पंडित गिरिजाशंकर शर्मा (Former MLA Pandit Girijashankar Sharma) ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी जिलाध्यक्ष के नाम दिये एक चार लाइन के पत्र में श्री शर्मा ने कहा कि मैं इस पत्र के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की प्राथमिक सदस्यता छोड़ रहा हूं। कृपया तदनुसार प्रदेश कार्यालय एवं आपके अंतर्गत आने वाले मंडलों को जानकारी देने का कष्ट करें।

नर्मदापुरम (Narmadapuram) में एक पत्रकार वार्ता में पंडित शर्मा ने कहा कि उनका कांग्रेस (Congress) में जाने को इरादा फिलहाल नहीं है, हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) से मुलाकात का जिक्र भी उन्होंने पत्रकार वार्ता में किया है। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस में नहीं जा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस का समर्थन बाहर से कर सकते हैं, अन्य किसी दल में जाने से भी उन्होंने मना नहीं किया है। माना जा रहा है कि श्री शर्मा देर-सबेर कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि गिरिजाशंकर शर्मा होशंगाबाद (Hoshangabad) से दो बार विधायक रह चुके हैं। वर्तमान विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के भाई हैं। वे पार्टी में वर्षों से अपेक्षित महसूस कर रहे थे, और कई बार उनके पार्टी छोडऩे और कांग्रेस में जाने की अटकलें भी लगती रही हैं, फिलहाल उन्होंने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!