इटारसी। नर्मदापुरम (Narmadapuram) में आयोजित नर्मदा जयंती (Narmada Jayanti) समारोह में शामिल होने आये मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगने वाले कांग्रेसियों की कल हुई गिरफ्तारी पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने ट्वीट (Tweet) करते हुए सवाल किया है कि क्या जनता का पक्ष रखने के लिए विपक्ष मुख्यमंत्री जी से मिल भी नहीं सकता?इस ट्वीट के साथ उन्होंने नर्मदांचल डॉट कॉम (Narmadanchal.com) की वह खबर भी टैग की है जिसमें लिखा था कि मांगा सीएम से मुलाकात का समय, मिला पथरोटा (Pathrota) थाने का कमरा। आज पूर्व मुख्यमंत्री की ट्वीट की खासी चर्चा रही है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता केके मिश्रा (KK Mishra) ने भी कांगे्रसियों की गिरफ्तारी पर ट्वीट किया था कि जनहित के मुद्दों पर मिलने के लिए समय मांगने वाले कांग्रेसियों को शिवराज जी के पहुंचने के पूर्व पुलिस ने गिरफ्तार किया। इतना डर क्यों? प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार उपाध्याय (Rajkumar Upadhyay) ने दोनों नेताओं को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया है।