विपिन जोशी समिति के शिक्षक सम्मान से प्रभावित हुए पूर्व शिक्षा मंत्री

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। विपिन जोशी स्मारक समिति (Vipin Joshi Memorial Committee) ने शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) के मौके पर साईंकृष्णा रिसोर्ट (Saikrishna Resort) में देश के विभिन्न प्रदेश और शहरों के 31 शिक्षकों का सम्मान किया। 39 वे वर्ष में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी (Former Education Minister Deepak Joshi) रहे। वे कार्यक्रम की व्यवस्था और सम्मान के तरीके से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने यहां घोषणा कर दी कि गुरुपूर्णिमा (Gurupurnima) के मौके पर वे अपने पिताश्री पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी (Former Chief Minister Kailash Joshi) की स्मृति में ऐसा ही समारोह करेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि गुरु पूर्णिमा पर इसलिए कि आप लोग भी इसमें शामिल हो सकें और 5 सितंबर को जब आप समारोह करें तो मैं भी इसमें शामिल हो सकूं। श्री जोशी ने विपिन जोशी स्मारक समिति के सदस्यों के साथ शिक्षकों की महाआरती कर पद प्रक्षालन किया और ट्रॉफी, शॉल-श्रीफल एवं सम्मान पत्र देकर सम्मान किया।

सर्वोच्च पुरस्कार त्रिपाठी को

संस्था का सर्वोच्च सम्मान सरस्वती पुत्र सम्मान गांधी नगर गुजरात (Gandhi Nagar Gujarat) के विधि विभाग निदेशक राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के आनंद कुमार त्रिपाठी (Anand Kumar Tripathi) को दिया गया। वे इस कार्यक्रम में जूम के माध्यम से वर्चुअली (Virtually) शामिल हुए। सम्मानित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्वस्ति वाचन के साथ ट्रॉफी, प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया।

पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा गुरुजनों का इस तरह से सम्मान देख व कर मैं इतना प्रभावित हुआ कि अपने गांव में अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी की याद में हर साल गुरुपूर्णिमा के दिन इसी तरह का सम्मान समारोह आयोजित करूंगा। उन्होंने बताया कि एक शिक्षिका की सीख के कारण ही वे राजनीति में आये हैं। उन्होंने कहा मैं मानता हूं कि आज भी पालकों को अपने बच्चों को संपूर्ण रूप से शिक्षक को समर्पित कर देना चाहिए ताकि समाज ठीक हो।

ऐसा सम्मान कहीं नहीं

संस्थापक, संरक्षक प्रमोद पगारे (Pramod Pagare) ने कहा शिक्षक सम्मान आपको हर जगह देखने को मिलेगा, लेकिन शिक्षकों का पदपृच्छालन और महाआरती कर सम्मान केवल विपिन जोशी स्मारक समिति के कार्यक्रम में ही मिलेगा। अध्यक्ष अधिवक्ता रमेश के साहू (Ramesh K Sahu) ने कहा हमारी संस्था 39 साल से राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह करती आ रही है। देश, प्रदेश व जिले के शिक्षकों का चयन किया जाता है। कार्यक्रम में संतोष सरवरिया (Santosh Sarwariya) ने कहा कि यह शिक्षकों का सम्मान नहीं बल्कि उनके जीवन में दिये जाने वाले ज्ञान के प्रति कृतज्ञता है। समारोह को विनीत चौकसे (Vineet Chokse) ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में सैंकड़ों शिक्षक और गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

जब तिरंगा लहराया हॉल में

विपिन जोशी स्मारक समिति के कार्यक्रम में वंदे मातरम राष्ट्रगीत का गायन हुआ। इससे पहले समिति के सदस्यों ने खचाखच भरे सभागार में प्रत्येक उपस्थित जन को तिरंगे प्रदान किये। गीत के वक्त सभी ने खड़े होकर राष्ट्रध्वज लहराया और राष्ट्रध्वज और राष्ट्र के प्रति सम्मान जताया। पूरे हॉल में तिरंगे लहरा रहे थे और कार्यक्रम को ऊंचाई मिल रही थी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!