इटारसी। सिवनी मालवा के पूर्व विधायक ओम रघुवंशी (Former MLA Om Raghuvanshi) ने ग्राम भट्टी का दौरा कर ग्रामीणों से समस्याओं की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बाबई-लोहड़ी पहुंच मार्ग, भट्टी से तरौंदा पहुंच मार्ग, ग्राम पंचायत में रुके हुए अनेकों कार्य जैसे वृद्धा पेंशन, विकलांग सर्टिफिकेट जैसी अनेकों समस्याओं से अवगत कराया। रघुवंशी ने ग्रामीणों से बहुत जल्द सभी समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन एवं गांव की हर एक समस्या के लिए कंधे से कंधा मिलाकर भरपूर योगदान देने का वादा किया। अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस शिवा राजपूत (Assembly Speaker Youth Congress Shiva Rajput), विधानसभा महासचिव अखिलेश पांडे (Assembly General Secretary Akhilesh Pandey), उपसरपंच रामकुमार टिल्लू पटेल (Upasarpanch Ramkumar Tillu Patel), सरदार महतो, विनोद सेठ, हरिसिंह राजपूत, शेरसिंह राजपूत, मोलेप्रसाद यहके, युवा नेता अमित पटेल, कमल पटेल, ब्रजकिशोर वर्मा, जय किशोर वर्मा, राजू महाला, राहुल चिमनिया, राजीव वर्मा, सुरेंद्र महाला, दीपू पटेल, छोटे भैया पटेल, दिलीप पटेल, राम पटेल, निक्की वर्मा, बच्चू महतो, अंकित वर्मा, अतुल महतो, नितिन चौधरी, आनंद महाला, संजू चौधरी, बबलू चौधरी, ओम प्रकाश यादव, संतोष मेहरा, कृष्णा दायमा, भूरा गालर, भीम राजपूत, हुकुम राजपूत, राजू चौधरी, उमाकांत छोटू चौधरी, भैया जी सराठे, जीवन सिंह राजपूत, संजय चौधरी, गोलू राजपूत, सोनू पटेल, देबू पटेल, आशीष गालर, सुरजीत राजपूत, लोकेश गालर, राकेश चौधरी, आदित्य वर्मा, हर्ष वर्मा आदि लोग शामिल थे।