इटारसी। नालंदा एजुकेशन सोसायटी(Former chairman of Nalanda Education Society) पचमढ़ी के पूर्व चेयरमैन एवं मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष एपी तिवारी(Former Vice President of Teachers Congress AP Tiwari) का 90 वर्ष की आयु में इटारसी में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय(Dr. Shyama Prasad Mukherjee Hospital) के कोबिट सेंटर(Covid center) में दुखद निधन हो गया। वे अपने पीछे पत्नी 2 पुत्र और 3 पुत्रियां नाती पोते भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। कांग्रेस के शासनकाल में रामेश्वर नीखरा(Rameshwar Nikhara) पूर्व सांसद के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने वाले एवं पूरे प्रदेश में शिक्षकों को एकजुट करने वाले एवं शिक्षकों को क्रमोन्नति वेतन दिलाने में उनको सदैव याद किया जाएगा। सदा कांग्रेस की बड़ी-बड़ी आमसभा में प्रभावशाली उद्बोधन देने वाले तिवारी अब नहीं रहे। उनकी पहली कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। दूसरी रिपोर्ट आना अभी बाकी है। परंतु उनका अंतिम संस्कार अभी रात्रि में ही स्थानीय श्मशान घाट में अत्यधिक सुरक्षा के साथ परिजनों के द्वारा किया जाएगा। उनके पुत्र भी कोरोना पॉजिटिव थे। जो अब डिस्चार्ज हो गए हैं। भोपाल से इटारसी के लिए रवाना हो चुके हैं।
नालंदा एजुकेशन सोसायटी के पूर्व चेयरमैन एपी तिवारी नहीं रहे

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
