इटारसी। सावधान! कोरोनावायरस अब धीरे-धीरे अपनी रफ्तार बढ़ा रहा है। आज शहर में एक साथ तीन लोग कोरोनावायरस से संक्रमित मिले हैं। 12 बंगला निवासी इन सभी में कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं देने के कारण इन्हें ओम आइसोलेशन में ही रहने की हिदायत दी गई है।
प्रशासन ने लोगों को आगाह किया है कि अनावश्यक घूमने के कारण कोरोना के रफ्तार बढ़ सकती है। लोग खुद को सुरक्षित रखने के लिए बेवजह घर से ना निकलें। बहुत आवश्यक होने पर ही बाजार आएं। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर के चौधरी ने तीन लोगों में कोरोना के संक्रमित मिलने की पुष्टि की है। इससे पहले शहर के चार लोग संक्रमित हो चुके हैं, और कोरोना की इस तीसरे चरण में अब तक इटारसी नगर के 7 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
बता दें कि कल ही एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने क्राइसिस कमेटी की बैठक लेकर कुछ निर्णय विधायक डॉ सीतासरन शर्मा की मौजूदगी में कराए हैं जिनको अभी लागू किया जाना बाकी है। ऐसे में आमजन को अपनी सुरक्षा के लिए खुद ही कदम उठाने होंगे।