इटारसी। जीनियस प्लानेट सीनियर सेकंडरी स्कूल (genius planet senior secondary school) में आज 13 वॉ स्थापना दिवस (foundation day) हर्षोउल्लास के साथ मनाया। यह स्थापना दिवस अपना एक अलग ही महत्व रखता है, क्योंकि विगत दो वर्षों से कोरोना (corona) के कारण स्कूल (school) में किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो पा रहे थे। इस वर्ष फउंडेशन डे पर बच्चों के साथ ही टीचर्स (teachers) का जोश देखते ही बन रहा था। सभी ने अपनी पूरी पूरी क्षमता से प्रोग्राम में भाग लिया।
छात्र-छात्राओं ने स्पीच, पोयम, लघु नाटिका के माध्यम से कोरोना काल में ऑनलाइन क्लास (online class) एवं जब स्कूल पुन: आरंभ हुए तब की स्थिति को दर्शाया, कुछ विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतु दी। इस अवसर पर स्कूल के संचालक जाफर मनीता सिद्दीकी, प्राचार्य विशाल शुक्ला एवं स्कूल के स्थापना से जुड़े विद्यार्थियों ने केक काटकर स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन सोनाक्षी दुबे एवं सोना राय ने किया। स्कूल के समस्त स्टॉफ ने स्थापना दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
जीनियस प्लानेट स्कूल में मनाया फाउंडेशन डे


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com