इटारसी। सनखेड़ा नाका (Sankheda Naka) निवासी अमृतलाल चौरे (Amritlal Chaure) की हत्या की गई थी। पुलिस (Police) ने मामले में तीन पुरुष और एक युवती को गिरफ्तार कर लिया है। विगत रविवार, 14 अप्रैल को घर से लापता अमृतलाल चौरे 45 वर्ष का शव सिवनी मालवा (Seoni Malwa) थानांतर्गत ग्राम सूरजपुर (Village Surajpur) के पास नहर में मिला था, जबकि मोटर सायकिल (Motor Cycle) तिलक सिंदूर रोड (Tilak Sindoor Road) पर मिली थी।
मामला तीन थानों के बीच था, जिसे पुलिस ने हल कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान (SDOP Mahendra Singh Chauhan) एवं टीआई गौरव बुंदेला (TI Gaurav Bundela) के मार्गदर्शन में एएसआई संजय रघुवंशी, प्रधान आरक्षक अबराल खान, आरक्षक हरीश डिगरसे, चेतना आदि ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। अमृतलाल के शव के पैर बंधे होने और गले पर निशान होने से मामला स्पष्ट तौर पर हत्या का लग रहा था और पुलिस ने इसी एंगल से जांच को आगे बढ़ाकर बहुत जल्द इसका खुलासा कर दिया है।
निरंतर अपडेट…