इटारसी। क्षत्रिय कलचुरी समाज (Kshatriya Kalchuri Samaj) द्वारा आज से चार दिवसीय भगवान सहस्त्रबाहु जयंती (Lord Sahastrabahu Jayanti) के कार्यक्रम प्रारंभ किये जाएंगे।
समाज के नीलेश मालोनिया ने बताया कि आज से क्षत्रिय कल्चुरी कलार समाज इटारसी (Kshatriya Kalchuri Kalar Samaj Itarsi) द्वारा 4 दिवसीय भगवान सहस्त्रबाहु जयंती का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ आज शुक्रवार को हो रहा है। प्रथम दिन दोपहर बाद 3 बजे से कल्चुरी भवन रैदास नगर (Kalchuri Bhawan Raidas Nagar), नई गरीबी लाइन इटारसी (New Poverty Line Itarsi) में महिलाओं की कुर्सी दौड़, एक मिनट सहित विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिता (Entertaining Competition) का आयोजन किया जा रहा है।
ये प्रतियोगिताएं होंगी
- हांडी फोड़- प्रभारी शीला राय, रेखा वीरेन्द्र मालवीय, सुधा शिवहरे
- जोड़ीदार बताओ – प्रभारी संदेश मालोनिया, राधा चौकसे, अनुज राय, एकता मालोनिया,
- एक मिनट – प्रभारी अशोक मालवीय शिक्षक, सुनील मालवीय, अनुराग चौकसे, सरिता मालवीय
- कुर्सी दौड़ – नंदनी नीरज मालवीय, रीना मालवीय, अंजु चौकसे, अंजलि मालोनिया, हाऊजी – प्रभारी नीलेश
- मालोनिया, वैशाली चौकसे, मयूर मालवीय, हिमांशु राय
- धार्मिक सामान्य ज्ञान – योगेश राय, नीलेश मालवीय, हिमांशु राय