– इटारसी में व्हालीबाल प्रतियोगिता से होगी शुरुआत
– नर्मदापुरम विधानसभा की टीमें और खिलाड़ी होंगे शामिल
– नगद पुरस्कार के अलावा ट्रॉफी और मैडल भी दिये जाएंगे
इटारसी। चार दिवसीय विधायक कप खेल प्रतियोगिता (MLA Cup Sports Competition) का आगाज आज इटारसी स्थित खेल प्रशाल (Khel Prashal) से शाम 6 बजे होगा।
विधायक कप के अंतर्गत इटारसी में आज 28 एवं कल 29 मार्च को व्हालीबाल के मैच खेले जाएंगे। खेल प्रशाल के मैदान पर प्रतियोगिता की तैयारी अंतिम चरण में है।
इटारसी के न्यास कालोनी स्थित खेल प्रशाल में दो दिवसीय बालक/बालिका व्हालीबाल प्रतियोगिता (Volleyball Competition) आज से प्रारंभ होगी। कबड्डी प्रतियोगिता (Kabaddi Competition) 30 एवं 31 मार्च को नर्मदापुरम (Narmadapuram) के एसएनजी मैदान (SNG Ground) पर मैट पर खेली जाएगी। कबड्डी प्रतियोगिता में नर्मदापुरम विधानसभा से करीब एक दर्जन टीमें शामिल होंगी।