- तवा बांध के 9 गेटों से छोड़ा जा रहा है 72,747 क्यूसेक पानी
- तवा नदी में बढ़ेगा जलस्तर, आसपास के गांवों को किया अलर्ट
- बांध के वर्तमान गवर्निंग लेबल से छह इंच ज्यादा पानी आया
इटारसी। तवा बांध (Tawa Dam) के पांच गेट सुबह 8 बजे खोले गये थे, अब 12 बजे चार गेट और खोल दिये गये हैं। इस तरह से अब बांध के 9 गेट पांच फीट तक खुले हैं जिनसे 72 हजार 747 क्यूसेक (Cusec) पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है जो नर्मदा में पहुंचेगा।
बता दें कि रातभर से हो रही तेज बारिश के बाद बांध का जलस्तर तेजी से बढऩे के बाद बांध प्रबंधन ने गेट खोलने का निर्णय लिया और सुबह 8 बजे पांच गेट पांच फीट खोले थे जिन्हें दोपहर 12 बजे 9 गेट पांच फीट कर दिया है।
एसडीओ एनके सूर्यवंशी (SDO NK Suryavanshi) ने बताया कि 15 अगस्त तक बांध में 1160 फीट पानी रखना है, फिलहाल बांध का जलस्तर 1160.60 फीट है। अभी भारी बारिश की संभावना के चलते बांध का जलस्तर मेंटेन करने के लिए बांध से पानी निकाला जा रहा है। इस सीजन में यह पहली बार बांध के गेट 2 अगस्त को खोले गये हैं, पिछले वर्ष 19 अगस्त को गेट खोले गये थे।