चार टीमों ने आधा सैंकड़ा शहरों की खाक छानकर पकड़ा शातिर बदमाश

Post by: Rohit Nage

Four teams searched half a hundred cities and caught the vicious criminal.
  • – दस दिन में जीआरपी के हाथ लगा पाटलीपुत्र का लुटेरा
  • – सिंगरौली जिले के विकास ने की थी महिला यात्री से लूट
  • – खुद को चाकू मारकर लहूलुहार कर डराया था यात्रियों को

इटारसी। जीआरपी ने 12 नवंबर को पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में चाकू की नोंक पर एक महिला के गले से सोने की चेन छीनकर भागने वाले बदमाश को दस दिनों में करीब आधा सैंकड़ा शहरों की खाक छानकर पकड़ा है। इसके लिए एसपी रेल राहुल लोढ़ा ने चार टीमें गठित की थीं, जिनमें थाना प्रभारी निरीक्षक राम स्नेह चौहान भी शामिल रहे। दस दिन लगातार पीछा करके आखिर में नर्मदापुरम और बाबई के बीच फोरलेन के पुल के नीचे बस से उतारकर उसे गिरफ्तार किया। बदमाश भोपाल में पुलिस को चकमा देकर सिंगरौली भागने के लिए पिपरिया की यात्रा कर रहा था।

उल्लेखनीय है कि 12 नवंबर 24 को 12142 अप पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में एक बदमाश को यात्रियों ने पकड़कर उसकी पिटाई की और हाथ पीछे बांध दिये थे। इसका वीडियो भी जारी हुआ था जिसमें बदमाश यात्रियों को भाषण दे रहा था कि वह बेरोजगार है, घर में बहन है, परिवार को पालने के लिए चोरी करता है। कामधंधा करने के लिए एक यात्री के सुझाव पर बोल रहा था कि तीन सौ रुपए रोज में आज होता क्या है? जबकि जीआरपी की जांच में पता चला है कि यह बदमाश जितने भी अपराध करता था, उसमें मिले पैसों से अय्याशी करता था, घर नहीं जाता था।

देशभर में चर्चित हुआ था मामला

बता दें कि सोशल मीडिया पर वीडियो जारी होने के बाद यह मामला बदमाश के भाषण देने के अंदाज से देशभर में चर्चित हुआ था। इस बदमाश पर करीब तीन अपराध पूर्व के अन्य थानों के भी हैं। ज्यादा अपराध नहीं होने से इसकी पहचान मुश्किल हो रही थी। जीआरपी ने कई शहरों की खाक छानी, यह हर जगह से चकमा देकर निकल जाता था। जीआरपी पर इसे पकडऩे के लिए भारी दबाव था, क्योंकि मामला दिल्ली तक पहुंच चुका था। जीआरपी ने दस दिनों की मेहनत के बाद इसे गिरफ्तार कर ही लिया है। इसके लिए जीआरपी की चार टीमों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। जीआरपी इसका रिमांड लेकर सोने की चेन और अन्य अपराधों की जानकारी लेगी।

पहली बार किया ऐसा अपराध

बदमाश छिटपुट चोरी के अपराध करता रहा है। इस तरह से चाकू की नोंक पर पूरे नाटकीय अंदाज में लूट का अपराध उसने पहली बार किया है। पाटलीपुत्र एक्सपे्रस में अपराध करके यह पगढाल स्टेशन के पास चेन पुलिंग करके जनरल कोच से कूदकर भाग निकला था। इसके बाद कई शहरों में भटकता रहा। मूल रहवास जिला सिंगरौली भी गया, लेकिन शातिर होने से मोबाइल बंद रखता रहा और कभी बस तो कभी ट्रेन से सफर करके पुलिस को चमका देता रहा था। भोपाल में इनपुट मिलने के बाद टीम पहुंची तो इसे भनक लगी और यह बस से भोपाल से नर्मदापुरम और यहां से पिपरिया जा रहा था। जीआरपी ने फोरलेन ब्रिज के नीचे उतार लिया।

सिंगरौली का निवासी है बदमाश

Vikas 1

बदमाश विकास पटेल पिता भाईलाल पटेल 26 वर्ष निवासी ग्राम मिढोली थाना मोरवा जिला सिंगरौली का रहने वाला है। इससे जीआरपी ने आठ मोबाइल और एक टैब जब्त किया है। कुल जब्त माल की कीमत करीब तीन लाख दस हजार रुपए है। इसे गिरफ्तार करने में निरीक्षक रामस्नेह चौहान, एसआई श्रीलाल पडरिया, आरएस बकोरिया, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार, दिलीप सेन, हरिओम, गोकल प्रसाद, अंकित, विष्णु मूर्ति, सुमित, अमित, राजेन्द्र, अमित जीआरपी इटारसी, सायबर सेल भोपाल से एएसआई बृजेश शर्मा, आरक्षक संतोष पटेल एवं वीएलआर कंट्रोल रूम भोपाल के स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है।

यह थी घटना

12 नवंबर को मुंबई महाराष्ट्र निवासी राकेश कुमार प्रसाद पाटलीपुत्र एक्सप्रेस के कोच एस-7 से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से एलटीटी की यात्रा कर रहा था। यात्रा के दौरान इटारसी स्टेशन से ट्रेन चलने के बाद एक चोर ने उनकी पत्नी का लेडीज पर्स चोरी करने का प्रयास किया तो महिला की नींद खुल गयी। महिला के चिल्लाने पर अन्य यात्रियों ने चोर को पकड़ लिया जो काले रंग का शर्ट और जींस पहना था। यात्रियों ने उसकी ही शर्ट से उसके हाथ पीछे बांध दिये थे। थोड़ी देर बाद शातिर बदमाश ने अपने दोनों हाथ खोल लिये और पेंट की जेब में रखा बटन वाला खटकेदार चाकू निकालकर राकेश कुमार पर वार किया, बचाव करने के दौर कुछ जख्म उनकी हाथों पर आये। उसने पेट पर वार किया तो राकेश की पत्नी ने उसका हाथ पकड़ लिया। चोर ने राकेश की मां के गले से सोने की चेन छीनकर ट्रेन की चेन पुलिंग करके भाग गया था।

error: Content is protected !!