इटारसी। पथरोटा निवासी एक प्रायवेट कोचिंग चलाने वाली शिक्षिका के खाते से एक ठग ने मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कराके हजारों रुपए निकाल लिए। पहले उसने दस हजार निकाले फिर और पैसे निकालकर कुल 46385 रुपए निकाल लिए। ठग ने इसके लिए तीन अलग-अलग मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया।
पथरोटा पुलिस के अनुसार ठगी करने वाले के तीनों नंबर सायबर क्राइम ब्रांच नर्मदापुरम भेजा गया तो उसमें से एक नंबर पर जहीरुद्दीन पिता दिलवर हुसैन निवासी बैरझरी दिनाजपुर पश्चिम बंगाल लिखा मिल रहा है। फरियादी महिला प्रियंका पिता गणेश गिरि 35 वर्ष ने अपने साथ घटी इस घटना की शिकायत सीएम हेल्प लाइन में की थी। वहां से सूचना आने पर पथरोटा थाने में मामला दर्ज हुआ।
पथरोटा पुलिस ने मामले को सायबर क्राइम ब्रांच नर्मदापुरम भेजा तो ठग की पहचान जहीरुद्दीन पश्चिम बंगाल के रूप में हुई। थाना पथरोटा में आरोपी के खिलाफ ठगी की धाराओं के अलावा सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2000 की धारा 66 के अंतर्गत भी मामला पंजीबद्ध किया है।