इटारसी। संयुक्त व्यापार महासंघ के तत्वावधान में कृष्णा कैंसर हास्पिटल, भोपाल के सहयोग से नि:शुल्क कैंसर परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन रविवार 9 फरवरी को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक अग्रवाल भवन में किया जाएगा।
शिविर में कैंसर विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार भोपाल मरीजों की जांच कर परामर्श प्रदान करेंगे। संगठन अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने मरीजों से इस शिविर का लाभ लेने का अनुरोध किया है।