- शिविर में कॉलेज और स्कूली बच्चों के साथ ग्रामवासियों की भी आंखों की जांच की जाएगी
इटारसी। बाबा गोदड़ी वाला इटारसी के सहयोग से 15 अक्टूबर 2024 को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक नि:शुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा।
मां नर्मदा महाविद्यालय गोंची तरौंदा रोड मेहरागांव में लगने वाले इस शिविर में कॉलेज और स्कूली बच्चों के साथ ग्रामवासियों की भी आंखों की जांच की जाएगी। जो मोतियाबिंद के मरीज पाए जाएंगे उन्हें 16 अक्टूबर को विशेष बस से सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ भेजा जाएगा।
इसमें आना-जाना, ऑपरेशन, लेंस प्रत्यारोपण नि:शुल्क रहेगा। कॉलेज संचालक दीपक हरिनारायण अग्रवाल एवं शिविर संयोजक सनमुखदास सन्नी चेलानी ने सभी से शिविर का लाभ लेने का अनुरोध किया है।