इटारसी। बाबा गोदड़ी वाला धाम इटारसी एवं सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ के सहयोग से सेवा सदन आंख जांच केंद्र गली नंबर 1 सिंधी कॉलोनी इटारसी के तत्वावधान में 2 जुलाई दिन बुधवार को प्रात: 10 से दोपहर 01 बजे तक निशु:ल्क आंखों की जांच का कैंप आयोजित किया जाएगा।
यह कैंप स्कूल भवन कलमेसरा अयोजित किया जा रहा है, जिसमें जो मोतियाबिंद के मरीज पाये जायेंगे उनको मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय विशेष बस से बैरागढ़ भिजवाया जायेगा। बाबा गोदड़ीवाला धाम के सेवक सन्मुखदास चेलानी ने ग्राम कलमेसरा के सभी ग्राम वासियों से अनुरोध किया है कि इस अवसर का लाभ उठाएं।